26 नवम्बर को केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के बैनर तले एवम् के मास न्यूज की तरफ से निकाली गई संविधान सम्मान यात्रा।

0
78

जौनपुर-
पूर्वांचल में सातवीं बार केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन , नई दिल्ली के बैनर तले संविधान सम्मान यात्रा निकाली गई जिसमें जौनपुर, आजमगढ़ , मऊ, गाजीपुर, अम्बेडकर नगर प्रयागराज व अन्य जिलों की जिला कार्यकारिणी के सदस्य व पदाधिकारी और पत्रकारगण इस संविधान सम्मान यात्रा में शामिल हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता के मास न्यूज के सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ मंत्री कुमार एवं केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष के द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक भगेलू राम व विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गौतम के द्वारा बाबा साहेब और गौतम बुद्ध की तस्वीर पर पुस्प अर्पित करते हुए संविधान सम्मान यात्रा पैदल व मोटरसाईकिल और फोर्विलार के माध्यम से अखंडनगर मार्केट से प्रारम्भ होकर दोस्तपुर , कादीपुर और सूरापुर के मार्ग होते हुए महापुरषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए जगह जगह रहराव करते हुए लोगों को संविधान दिवस के बारे जागरूक किया । तो वहीं के मास न्यूज के स्ट्रिंगर निशांत गौतम के गीतों ने कार्यक्रम में आए हुए लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए जूनन भर दिया तो वहीं स्ट्रिंगर डॉ रामसुंदर की बुलंद आवाज में जब बाबा साहेब अमर रहे , संविधान निर्माता कौन जैसे नारे लगाए गए तो यात्रा में शामिल लोगों साथ गाव और बाज़ार की जनता ने भी मिलकर नारा लगाया और पूरा वातावरण नारों से गुंजायमान हो उठा यह यात्रा सकुशल अखंडनगर में समापन हुआ सुल्तानपुर में संविधान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की लोगो ने खूब सराहना की तो वहीं सुल्तानपुर की जनता ने कहा कि पहली बार केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के बैनर तले आयशा कार्यक्रम देखने को मिला है ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine + 20 =