युवा भीम सेना संगठन के द्वारा कराया जाएगा गांव के भीतर 700 मीटर का खड़ंजा नाली का निर्माण

0
211

शाहगंज(जौनपुर)- ब्लॉक खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बनहरा की पूर्वी बस्ती में आज 25 सालों से कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो पाया समस्त ग्रामीण राजनीति के चक्कर में फस गए आश्वासन पर आश्वासन मिलता है चुनाव होता चला जाता है लेकिन गांव का कोई काम नहीं होता लेकिन अब आशा की किरण लेकर बनहरा की पूर्वी बस्ती में युवा भीम सेना संगठन ने निर्णय लिया है कि अब पूर्वी बस्ती में कोई भी काम नहीं रुकेगा और सारे रुके हुए काम पूरे होंगे युवा भीम सेना संगठन ने निर्णय लेकर प्रधान संतोष कुमार यादव की उपस्थिति में समक्ष गांव के लोगों की उपस्थिति में घर-घर जाकर रास्ते और लाली का पैमाइश किया गया तथा गांव के भीतर लोगों के साथ दरवाजे के पास गुजरते हुए नाली खड़ंजा की पैमाइश करके 700 मीटर गांव के सम्मानित लोगों के द्वारा युवा भीम सेना संगठन के नेतृत्व में प्रधान को सौंपा गया प्रधान जी का कहना है कि उन्होंने उसे कार्रवाई रजिस्टर पर लगा दिया है और जल्द से जल्द गांव के काम शुरू कर दिए जाएंगे ताकि जनता को आने जाने में कोई भी बाधा उत्पन्न ना हो गांव के विकास के लिए युवा भीम सेना संगठन सदैव तत्पर है ।अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष रामहित गौतम, कोषाध्यक्ष साहबलाल गौतम, उपकोषाध्यक्ष राजकमल गौतम, सचिव उदयराज गौतम, उपसचिव रामजीत, कानून मंत्री मोतीलाल, संगठन मंत्री रामसकल, युवा अध्यक्ष अखिलेश कुमार, व सलाहकार विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता विनोद कुमार की रिपोर्ट

In