हॉर्न बजाने को लेकर हुआ विवाद मनबड़ो ने ड्राइवर और बारातियों हो को जमकर पीटा

0
129

 

खेतासराय  / जौनपुर

खेतासराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदौली गांव से कैलाश गौतम के पुत्र की बारात जा रही थी गुरुवार शाम के समय सभी बारातियों की गाड़ी गुरैनी बरात जा रहे थे कि कलांपुर मोड़ हनुमान नगर चौराहे पर बारातियों की गाड़ी पहुंची तो वहां पर कलांपुर गांव राजभर मोहल्ले के चार मनबढों ने पान की दुकान पर कलापुर मोड़ पर खड़े थे कि ड्राइवर जब वहां पर पास के लिए गाड़ी का हॉर्न बजाने लगा तो वहां पर मौजूद मनबढों ने ड्राइवर के साथ कहासुनी और मारपीट करने लगे जब कुछ बराती को पता चला कि ड्राइवर को बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं तो कुछ बराती बीच-बचाव करने लगे धीरे-धीरे मारपीट की रफ्तार बढ़ती गई कुछ समय बाद राजभर मोहल्ले के लोग काफी संख्या में आकर बारातियों को मारपीट कर बुरा हाल कर दिये जिसमें की दूल्हे के छोटे चाचा पंकज का सिर फट गया । जब बाराती घायल होना शुरू हो गए तो उसी समय पुलिस को सूचना मिलने पर मौके थाना क्षेत्र की पुलिस फोर्स के साथ पहुंची तो वहां से किसी तरह दबंगों ने अपना जान बचाकर भागने में कामयाब हुए । उस मौके पर राजभर मोहल्ले के मनबढों को पुलिस पकड़ कार्यवाही के लिए जुट गई ।

सब ब्यूरो जौनपुर की रिपोर्ट

In