सरपतहां/जौनपुर
जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र में युवती शौच के लिए बाहर गई बेटी के साथ हुआ रेप चार दिन के बाद भी पुलिस नहीं कराया मेडिकल टेस्ट पीड़ित परिवार का आरोप। हैं कि 27 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को सरपतहां थाना से 8 किलोमीटर पूर्व पीड़िता का घर था शाम 06 बजे नैना (काल्पनिक नाम) घर से बाहर शौच के लिए गई जहां अकेलेपन का फायदा उठाकर श्याम बालक पाण्डेय नैना का बाल पकड़ घसीटते हुए मुंह बंद कर नैना को धान के खेत में घसीट ले गया।नैना की सीने पर चढ़ उसके दोनो तरफ गाल काट कर जख्मी कर दिया।नैना की मां का आरोप है कि श्याम बालक पाण्डेय ने नैना का रेप किया। शोर सुन नैना की मां दौड़ी तो श्याम बालक पाण्डेय को पकड़ लिया लेकिन वह धक्का देकर भाग गया।उसके साथ 2 अज्ञात साथी भी थे जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इसी तरीके से बहन बेटियों का अब्रूर लूटते रहे तो बहन बेटियां किस तरीके से सुरक्षित रही योगी और मोदी सरकार कहती है की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आए दिन बेटियों के साथ बलात्कार और अत्याचार होता रहा तो बेटियां कहां सुरक्षित रह पाई जिसकी सूचना थाने पर दी गई तो पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाने में पुलिस अपनी मनमर्जी से एप्लीकेशन लिखाकर तहरीर ली और श्याम बालक पांडे को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया 28 अक्टूबर 2023 को 11:30 सुबह तहरीर के अनुसार धारा,323,326,354,एससी/एसटी एक्ट 3(2)(va) में एफआईआर दर्ज कर नैना को महिला पुलिस संरक्षक मेडिकल टेस्ट सीएचसी जौनपुर भेज दिया। जहां चार दिन के बाद भी अभी तक मेडिकल नहीं हुआ। SHO से बात करने पर थाने से महिला पुलिस भेजने का आश्वासन पूरे दिन देते रहे।लेकिन कोई भी महिला पुलिस थाने से नही गई और न ही मेडिकल टेस्ट हो पाया। पीड़ित परिवार दर दर की ठोकरें खा रहा है पीड़ित परिवार का आरोप है कि उसके साथ नाइंसाफी की जा रही है जानबूझकर मेडिकल टेस्ट में देरी किया जा रहा है।कभी डाक्टर नही है का बहाना तो समय खत्म हो गया तो कभी छुट्टी है। अगर प्रशासन के द्वारा यही नजरिया रहा तो गरीब परिवार को न्याय कैसे मिल पाएगा।
सब ब्यूरो संजय कुमार जौनपुर की रिपोर्ट