भियांव/अम्बेडकरनगर –
जैतपुरथाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बेगीकोल में मंजूषा नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के कुछ चरवाहों की नजर उस समय शव पर पड़ी जब वे जानवरों को धोने हेतु नदी में उतरे। शव देखते ही सभी सकते में आ गए। ग्राम प्रधान विनय कुमार की सूचना पर उप निरीक्षक जंगेश हुसैन के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर थाने ले आई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव तीन,चार दिन पुराना लग रहा है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
In