लम्बे परिवार से रहीं पराना देवी की हुई मौत क्षेत्र वासियों में शोक की लहर

0
65

भियांव/अम्बेडकरनगर

विकासखण्ड भियांव क्षेत्र के दौलताबाद निवासिनी वृद्ध महिला पराना देवी पत्नी स्व राजेन्द्र प्रसाद की 28 अक्टूबर को आकस्मिक मृत्यु होने से पूरे परिवार सहित ग्राम वासियों में भी शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के लोगों ने अस्पताल में दिखाया डॉक्टरों ने पराना देवी को 10:40 पर मृत्यु घोषित कर दिए और पराना देवी का लंबा परिवार होने के कारण कुछ लोग समय पर पहुंच पाएऔर कुछ लोग नहीं। परिवार के कुछ सदस्यों का कहना है कि समय से न पहुंचने के कारण अपनी मां की कोई सेवा नहीं कर पाया मुझे बहुत इस बात का दुख है मां मेरी बहुत स्वस्थ थी और कोई पहले से बीमारी नहीं थी फिर भी अचानक में कुछ सांस लेने की समस्या आई जिसके कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई। मृत्यु होने पर परिवार के फूलचंद्र, लालचंद, देवर महेन्द्र प्रताप, बृजभान, अखिलेश कुमार, ससुर बहादुर, बलदेव, एवम् रजनीश कुमार, यशवन्त कुमार, राहुल प्रताप, अवनीश कुमार, कुन्दन सिंह, चन्दन सिंह, कौटिल्य तथा बहुएं पूजा, सुनीता, रिंकू देवी, सिंधू देवी आदि लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − 3 =