आजमगढ़: विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री गोपाल राय, ने अपनी जान को खतरा बताते हुए ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने यह मांग मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन के जरिए भेजी है। यह ज्ञापन आजमगढ़ के जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि 24 जून, 2025 को श्री गोपाल राय के नेतृत्व में उनकी टीम बलरामपुर जिले के उत्तरौला गांव में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के घर गई थी। वहां छांगुर बाबा की संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ। ज्ञापन के अनुसार, छांगुर बाबा और उसके साथियों का मकसद भारत को एक इस्लामिक देश बनाना था।
इस जानकारी को श्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री कार्यालय और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था), श्री अमिताभ यश, को दी। इसके बाद छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया गया और सरकारी जमीन पर बनी उसकी आलीशान कोठी को गिरा दिया गया।
ज्ञापन में आगे बताया गया है कि 3 जुलाई, 2025 को श्री गोपाल राय ने 15 हिंदू परिवारों की ‘घर वापसी’ कराई। इसी रंजिश के चलते उन्हें सऊदी अरब, पाकिस्तान, और आजमगढ़ से फोन और सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लखनऊ के गोमती नगर थाने में इन धमकियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है और मामले की जांच चल रही है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि इससे पहले भी श्री गोपाल राय पर वाराणसी और जम्मू में हमले हो चुके हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, संगठन ने उनके जीवन की सुरक्षा के लिए तत्काल ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा देने की अपील की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके। यह ज्ञापन श्याम सुंदर चौहान द्वारा दिया गया है।
Reporting by Dr SK Sharma location Azamgarh UP