गाजीपुर/गाजीपुर जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने रायफल क्लब सभागार गाजीपुर में किया। बैठक में उन्होंने भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास परक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिये जाने का निर्देश दिया। किसी भी मामले में शिथिलता न बरती जाये, अपराधियों, गुण्डा, माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि राजस्व ग्रामों में चक मार्गो को चिन्हित कर अतिक्रमण को हटाया जाये यदि फसलें लगी है, तो फसलों के कटने का समय देकर उसे कटने के उपरान्त सही कराकर चलने योग्य बनाया जाये। उन्होंने जनपद में बने अमृत सरोवर के अन्दर एवं बाहर की भूमि पर हुए कब्जे को हटवाकर वृक्षारोपण कराने और गॉवों में अभियान चलाकर सरकारी भूमि ,चारागाह की भूमि को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही निराश्रित पशुओं के सम्बन्ध मे कहा कि कोई भी व्यक्ति पशुओं को रात के अन्धेरे मे रास्ते/सड़कों पर न छोड़ें बल्कि उसे अपने निकटतम गो-आश्रय स्थलों में सुपुर्द कर दें। जल जीवन मिशन (हर घर नल) के तहत कराये जा रहे कार्याे की जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारी को 01 मीटर नीचे तक पाईप लाईन डालने का निर्देश दिया। तथा सड़कों पर खोदे गये गढ्ढे को सही कराते हुए आवागमन हेतु चलने योग्य बनाएं जानें का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ब्लाक, थाना, तहसील एवं जिला मुख्यालय़ पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनकी शिकायतों का गुणदोष के आधार पर निस्तारण किया जाये। इसमें शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि जब हम अगली समीक्षा बैठक करेंगे, तो जो अधिकारी अच्छा कार्य किए रहेंगे उनको पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल‘, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0, अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक राजेश यादव, डी एफ ओ, एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर