पुलिस कस्टडी से भागे हुए आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल।

0
301

आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाने में मंगलवार की रात गैंगस्टर का आरोपी फरार हो गया। जिसे दीदारगंज और अहरौला थाने की पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम भी फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह दबिश दे रही थी। वहीं अहरौला थाना क्षेत्र के ब्रह्मनी गांव निवासी मनोज गौतम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने उसे 07 फरवरी 2023 मंगलवार को गिरफ्तार किया और दीदारगंज थाने पर बैठाया। कि मंगलवार की रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए।मनोज (उल्टी)करने का बहाना बनाकर पुलिस को धक्का देकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। उसके भागने की सूचना जब लगी तब तक काफी देर हो चुकी थी। शातिर अपराधी के पुलिस कस्टडी से फरार होने की सूचना से थाना दीदारगंज पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी के निर्देश पर फरार मनोज गौतम की गिरफ्तारी को लेकर दीदारगंज, अहरौला थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी की दोनों टीमें जगह-जगह दबिश दे रही थी। आखिरकार पुलिस के अथक प्रयास के बाद 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने भागे हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

In