जौनपुर-खुटहन- ब्लॉक खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा फिरोजपुर नूरुद्दीनपुर पोस्ट बिशुनपुर जनपद जौनपुर के समस्त ग्रामवासीगण गांव की दुर्दशा को देखते हुए गांव की बिगड़ी हालत के समाधान के लिए जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन सौंपा जो की गांव की दयनीय दुर्दशा का बयान करती है आखिर सरकार द्वारा चलाई गई कानून व्यवस्था और गांव की सुरक्षा और सुविधाएं कहां चली गई आज गांव की जनता जवाब मांगती हैं।
ब्लॉक खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा फिरोजपुर नूरुद्दीनपुर के सैकड़ों ग्रामवासीगण गांव की समस्या को लेकर काफी परेशान है समस्त ग्रामीण के लोग सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों का इंतजार करते और गांव के विकास को निहारते निहारते थक गए आखिर मजबूर होकर समस्त ग्रामवासी गण सैकड़ों की तादात में जिला अधिकारी जौनपुर को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा का बयान किया है जैसा कि गांव में सुरक्षा शिक्षा के लिए काफी समस्या हो रही है गांव के विद्यालय के मरम्मत कार्य हेतु गांव में आवागमन के लिए रास्ता नहीं होने के कारण ग्रामीण इस समस्या को झेल रहे हैं तथा सरकार के द्वारा दी गई सुविधा पशु सेठ और शौचालय की मांग की इस गांव में सैकड़ों गरीब मजदूर आज बेहद परेशान है जिन्होंने जाब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया और काम की मांग की और गांव जो अंधकार में गुजर रहा है सोलर लाइट लगवाने के लिए मांग किए तत्काल गांव के विकास कार्यों को किया जाए ताकि गांव की समस्या का समाधान हो सके। ग्रामीण जन के कल्याण के लिए मातृभूमि सर्वहित कल्याण समिति गरीब मजदूर व लाचार व्यक्तियों की आवाज उठाकर उनके हक अधिकार की लड़ाई लड़कर गरीब मजदूर किसान को उनका हक दिलाने का कार्य कर रही है ग्राम सभा के सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे।
शाहगंज तहसील संवाददाता-विनोद कुमार
गांव की दुर्दशा का बयान करते ग्रामीण दयनीय दुर्दशा के समाधान के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
In