भंडारा जिले के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन , नई दिल्ली की जिला व तालुका की बैठक हुई सम्पन्न

0
145

महाराष्ट्र / भंडार :- केंद्रीय मानवाअधिकार सेवा संगठन, नई दिल्ली की मासिक बैठक भंडारा जिले के पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया l जिसमे महाराष्ट्र के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिरुद्ध भोयर ने गेस्ट हाउस पहुंच कर कार्यक्रम का जायज़ा लिया , साथ ही जिला अध्यक्ष मिलिंद रामरतन और संघठन के सभी कार्यकर्ता आपने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गौतम की स्वागत की तैयारी में जुट गए , साथ ही भंडारा जिले के अन्य गांव के लोग भी कार्यक्रम में शामिल होकर हर्षोल्लास पूर्वक केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गौतम साथ मंडल प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल , ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार, सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम का स्वागत किया l संगठन के सभी सदस्यों के साथ संगठन के विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता की साथ ही भंडारा जिले में संगठन को और बढ़ाने तथा साथ ही केमास न्यूज के बारे में जानकारी देते हुए l बताया कि संगठन लोगो की हर संभव मदद निस्वार्थ भाव से करता हैं साथ ही साथ पीड़ितों शोषितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ता है l साथ ही साथ लोगो को जागरुक करने का कार्य भी करता है l कार्यकम में आए लोगो ने विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता कर अपनी समस्याओं पर बात की , समस्याओं के बारे में हर संभव मदद के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को सूचित करते हुए हर संभव मदद करने के बारे में कहा l कार्यक्रम में रमेश वासुदेव ठाकरे, अनीश जगन्नाथ बागड़ , मिलिंद रामरतन, आशीष गुलाब भोदे, दिव्यांशु धनराज व संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे l

ब्यूरो रिपोर्ट / हीरा मणि गौतम

In