भियांव /अंबेडकर नगर
जिले के भियांव ब्लॉक क्षेत्र के बंदीपुर में सबसे पहले बनकर तैयार अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन ज़िला अधिकारी अविनाश सिंह ने किया तथा साथ में मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन तथा ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह जी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी प्रदीप दूबे ने किया। गुणवत्ता पूर्ण बनकर तैयार अन्नपूर्णा भवन को देखकर जिला अधिकारी महोदय ने सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी को धन्यवाद दिया। तथा भवन निर्माण को बारीकियों से जांचा परखा। भवन में सुलभ शौचालय, बैठने की उत्तम व्यवस्था, समूह सखियों द्वारा भवन में हाथों से पैकिंग किए गए ड्राई फूड को देखकर सराहा। ज़िला अधिकारी ब्लॉक प्रमुख मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रुप से आम का पौध रोपण किया। सर्व प्रथम ज़िला अधिकारी अविनाश सिंह जी ने सरस्वती माता जी को दीप प्रज्जवलित कर अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन किया। पूरे ज़िले में पहले 38 अन्नपूर्णा भवन का निर्माण होना है जिसमे भियांव ब्लॉक में 12 में से 8 बनना शुरू हो गया है और 4 अनारंभ है । ब्लॉक क्षेत्र में सबसे पहले अन्नपूर्णा भवन निर्माण में ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह व ग्राम पंचायत सचिव शिव कुमार जायसवाल को मुख्य विकास अधिकारी के कार्यों को देखकर सराहा। मुख्यमंत्री आवास योजना लाभार्थी को चाबी दुर्वासा देवी व छोटेलाल, 100 दिन मनरेगा मजदूर लाभार्थी के रूप में पारस पुत्र रामदुलार राजभर, कंबल वितरण लाली, शहनाज अजीबुन सहित 12 लोगों को किया गया। आयुष्मान कार्ड लाभार्थी में रोली, सावित्री, श्वेता सिंह, विजय कुमार, अंजलि, हीरामणि, विद्या सहित 9 लोगों को दिया गया । टेबलेट वितरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी विवेक द्विवेदी के नेतृत्व में खालिसपुर दुहिया के सहायक अध्यापक सतेंद्र सिंह, अजोरपुर सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश, बंदीपुर प्रधानाध्यापक ब्रह्मदेव सिंह को टेबलेट वितरित किया गया। स्कूल के बच्चों ने नाटक भी प्रस्तुत किए। इस मौक़े पर खण्ड विकास अधिकारी अंजली भारतीया,अपीओ आरिफ मेंहदी, डी सी मनरेगा, खण्ड शिक्षा अधिकारी विवेक द्विवेदी भियांव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, सहित स्कूल के बच्चे, गाँव व समूह की महिलाएं, पूर्व ग्राम प्रधान आशापार रवींद्र सिंह,अध्यापक अवनीश सोनी, रमेश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।