जनपद म ऊ के जिलाधिकारी का जनपद के दिव्यांग मतदाताओ को दिया सौगात लोक सभा 70घोसी चुनाव महोत्सव पर खुल कर करे मतदान

0
47

 

जनपद म ऊ /कलेक्ट्रेट म ऊ, गाजीपुर तिराहा,, जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांग लोगों ने निकाली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल रैली,जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
दिव्यांग वॉलिंटियर्स एवं स्वयं सहायता समूह की दिव्यांग महिलाओं द्वारा किया जाएगा सहयोग, दिव्यांग मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान में हिस्सेदारी होगी सुनिश्चित : जिलाधिकारी।
निर्वाचन क्षेत्र 70- घोसी में कुल 14801 है दिव्यांग मतदाता, विधानसभा क्षेत्र रसड़ा में है सर्वाधिक 3809 दिव्यांग मतदाता।
दिव्यांग वोटरों के लिए पीडब्ल्यूडी ऐप है सहायक, व्हीलचेयर की उपलब्धता के साथ ही अन्य सुविधाएं भी करेगा प्रदान,लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत सातवें चरण में 1 जून को निर्वाचन क्षेत्र 70- घोसी में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के दृष्टिगत जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में आज स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग लोगों द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवम् ट्राई साइकिल के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से गाजीपुर तिराहा होते हुए आजमगढ़ मोड पर समाप्त हुई। 14 मई 2024 को जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र घोसी में कुल 14801 मतदाता है। सबसे ज्यादा विधानसभा क्षेत्र रसड़ा में 3809 तथा सबसे कम विधानसभा क्षेत्र मोहम्मदाबाद गोहाना में 2068 दिव्यांग मतदाता हैं। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र मधुबन में 3130 घोसी में 2582 तथा विधानसभा क्षेत्र मऊ में कुल 3212 दिव्यांग मतदाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि जिला प्रशासन समस्त दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में शामिल करने हेतु कृत संकल्प है तथा उनकी शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु दिव्यांग वॉलिंटियर्स, विशेष कर स्वयं सहायता समूह की दिव्यांग महिलाओं को दिव्यांग वॉलिंटियर्स बनाकर दिव्यांग मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक- एक दिव्यांग मॉडल बूथ भी बनाए गए हैं, जिनमें विधानसभा क्षेत्र मधुबन में 360 प्राथमिक विद्यालय चांदपुर रामपुर, घोसी में 72 कंपोजिट विद्यालय माछिल जमीन माछिल, मोहम्मदाबाद गोहाना में 214 अंबेडकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुटमा,मऊ में 172 डीएवी इंटर कॉलेज पुराबल्ली तथा विधानसभा क्षेत्र रसड़ा में 145 प्राथमिक विद्यालय रसड़ा शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियानों के माध्यम से मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने का प्रयास जरुर सफल होगा और लोकसभा क्षेत्र घोसी में लोग घर से बाहर आएंगे और मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग ने भी दिव्यांग वोटरों के लिए पीडब्ल्यूडी ऐप लांच किया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी दिव्यांग व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित ऑनलाइन सहायता प्राप्त कर सकता है। दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर के लिए अनुरोध की सुविधा भी पीडब्ल्यूडी ऐप देता है। दिव्यांग मतदाता गूगल प्ले स्टोर से पीडब्ल्यूडी ऐप को डाउनलोड कर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे,,,के मास न्यूज ब्यूरो म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट,,

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × five =