गाजीपुर। जनपद में स्थित मेडिकल कॉलेज में दूरबीन विधि से ऑपरेशन को सुरु करने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। आपको बताते चलें कि दिनांक 25.08.2023 को महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गाजीपुर में Laproscopic सर्जरी (दूरबीन विधि से आपरेशन ) डा० दीपिका पाटिल सह आचार्य सर्जरी विभाग एवं समस्त टीम के द्वारा किया गया। इसका उद्धघाटन जिलाधिकारी महोदया द्वारा किया गया, इस मौके पर जिलाधिकारी महोदया एवं प्रधानाचार्य सहित अन्य संकाय सदस्य ओ०टी में मौजूद रहे। Laproscopic मशीन ( दूरबीन विधि द्वारा) से Gall Bladder, Appendix, Uterus, Hernia इत्यादि का आपरेशन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा वार्ड, ब्लड बैंक तथा ब्लड कम्पोनेन्ट सप्रेंशन यूनिट का निरीक्षण किया गया।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर