जिले के एस पी श्री इलेमरान जिले में कानून ब्यवस्था को मजबूत बनाऐ रखने के लिए नौ इंस्पेकटरो समेत ग्यारह पुलिस कर्मियों को किया स्थांतरण

0
19

जनपद– मऊ जनपद मऊ के पुलिस अधीक्षक श्री इलेमरान ने जिले अंदर किसी प्रकार का न्याय का ब्यवस्था में कोताही ना बरती जा बल्कि कानून ब्यवस्था चुस्त -दुरूस्त हो सके इस लिऐ जिले में कुल नौ इंस्पेक्टर समेत ग्यारह पुलिसकर्मीयो का किया गया स्थांतरण जिसमे अनिल सिंह कोतवाल म ऊ के शहर, और निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह प्रभारी थाना दक्षिण टोला से बदल कर थाना सरायंलखंसी में तैनात किऐ गये, प्रवीण कुमार सिंह को सरायंलखंसी से पुलिस लाईन में, धर्मेन्द्र कुमार सिंह को मुहम्मदाबाद से थानादक्षिण टोला, संजय कुमार तिर्पाठी को चिरैया कोट से मधुबन मे, रवीन्द्र नाथ राय को मधुबन से मुहम्मदाबाद मे, योगेश यादव साईबर थाना से चिरैया कोट के लिए, हरेंद्र कुमार यादव को प्रभारी थाना हलधरपुर से साईबर थाना हलधरपुर, जगदिश कुमार को रामपुर से थाना हलधरपुर में तैनात किऐ गये हैं —धर्मेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ मऊ के मास न्यूज

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × 2 =