दहेज के कारण एक महिला की गई जान मासूम बनी अनाथ

0
30

 

आजमगढ़ जिला के पवई थाना क्षेत्र के जल्दी पुर में दहेज के कारण एक महिला को उसके घर वाले जहर मिला करके मार डाले
वर्तमान सरकार का नारा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन उसके खिलाफ हो रहा है आए दिन हत्याएं हो रहे हैं अभी लगभग आजमगढ़ जिला में श्रेया हत्याकांड का मामला आया था और आए दिन ऐसा सुनने के लिए आ रहा है आज भी उसके घर वाले एक महिला के जहर मिला करके हत्या कर दिया
सूत्रों के अनुसार हम बता देंगे नीतू की शादी आज से 3 साल पहले उसके माता-पिता व सगे रिश्तेदारों के साथ मिल करके बड़े धूमधाम के साथ यथाशक्ति दान दहेज को देखकर के अपनी लड़की नीतू का शादी ( पिता रामस्वराथ )ने अपनी लड़की का शादी जौनपुर जिला शाहगंज थाना क्षेत्र ग्राम जंगीपुर से आजमगढ़ जिला पवई थाना क्षेत्र के ग्राम जल्दी पुर में बड़े धूमधाम से शादी किया बारात आई विवाह हुआ सुबह के समय विदाई हो गया जब लड़की नीतू अपने ससुराल जल्दीपुर धर्मेंद्र पिता का नाम राम मूरत के यहां लड़की का विदाई हुई लड़की नहीं तू अपने ससुराल में दुख सुख से रहने लगे उसके बीच में एक लड़की पैदा हुए जिसका नाम आशी बताया गया लगभग में डेढ़ साल की है पैदा हुई लेकिन लड़की नीतू के ससुराल वाले हर समय नीतू को दान दहेज के लिए लोग बोलियां बोलते थे कि दहेज कब मिला हुआ है नीतू को लॉक टॉर्चर करते थे कि दहेज लेकर के आओ आए दिन उसके घर वाले उसके पति व उसके सास ससुर ताना-बाना मरते थे उसका पति कभी-कभी मरता भी था इन सारी चीजों को नीतू बार-बार सहती थी लेकिन एक दिन ऐसा हुआ कि सुबह के समय उसके घर वाले नीतू को जहर दे दिए नीतू मर गई लेकिन उसके घर वाले आज ही कह रहे हैं कि नीतू को सांप काट लिया था इसलिए मेरी है नीतू के मायके वाले आरोप लगा रहे हैं कि मेरे लड़की को उसके घर वाले जहर देकर के मारती है जब नीतू मर गई उसके सास-ससुर व उसके पति ने उसके मायके नहीं बताया क्यों मर गई उसके मायके वाले दोष लगा रहे हैं उसका पड़ोसी फोन करके बताया कि नीतू दुनिया में नहीं रहे इस घटना को लेकर के पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In