सड़क खराब होने के बजाय से आने जानें वाले लोग को हो रहा है परेशानी

0
41

ठेकमा/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के ठेकमा विकासखंड के अंतर्गत ठेकमा सराय मोहन से मुड़हर से होते हुए लालगंज की सड़क बहुत खराब है जिस रोड से अलग-अलग अधिकारियों का आना-जाना होता रहता है लेकिन इस रोड का कोई परिवर्तन न्यू निर्माण नहीं हो रहा है जहां तक के लोगों का कहना है कि टूटे हुए सड़क से सब आते जाते रहते हैं जिसकी शिकायत सभी जगह की गई है लेकिन ठेकमा से मोहन सराय तक की रोड टूटने के वजाय से आए दिन एक्सीडेंट होता रहता है जिस रोड को लेकर वर्तमान सरकार नया निर्माण करने की बात करती है वहीं पर यह रोड टूटा हुआ है जहां पर आए दिन घटना होती रहती हैं
ठेकमा से सन्तोष पत्रकार की रिपोर्ट

In