सफाई कर्मियों की लापरवाही की वजह से हुआ नाली जाम आम आदमी करता हुआ अपने घर के सामने नाली की सफाई

0
243

शाहगंज / जौनपुर

जौनपुर जिला के थाना व कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में सफाई कर्मियों की लापरवाही की वजह से हुआ नाली जाम एक आम व्यक्ति अपने घर के सामने हैं कुछ डंडा लेकर के लाली को करता हुआ साफ
हम आपको बताते चलें कि सरकार ने हर गांव में दो या तीन सफाई कर्मियों की नियुक्ति को किया है कि गांव और मोहल्ला मैं साफ-सफाई रहे लेकिन इसके विपरीत हो रहा है सफाई के नाम पर सफाई कर्मी सिर्फ ग्राम प्रधान के यहां या तो स्कूल में देखरेख करके चले जाते हैं सफाई के नाम पर सिर्फ झाड़ू लेकर के और फोड़ा लेकर के फोटो खींचा कर के अधिकारी को भेज देते हैं अधिकारी के जान लेता है कि गांव में साफ सफाई का काम चल रहा है लेकिन उसका उल्टा हो रहा है उसी प्रकार ग्राम निजामपुर की नाली कचरो से भरा हुआ है पानी नाली में लगा हुआ है एक आम व्यक्ति उसी गांव का कुछ लकड़ी व डंडों से सुबह लगभग 9:00 बजे के करीब नाली साफ सफाई का काम करता नजर आया उस व्यक्ति से बातचीत करने पर पता चला है कि लगभग 6 महीने से लाली का साफ सफाई का काम नहीं हुआ है ना कभी इस गांव में झाड़ू लगता है ना कभी समय से नाली साफ सफाई होता है इसी वजह से गांव के नालियां कचरो से भरा हुआ है

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In