शाहगंज /जौनपुर
शाहगंज ( सोंधी) ब्लॉक के अंतर्गत गौसपुर बड़े गांव के पास सफाई कर्मी व प्रधान की लापरवाही से गांव के नाली नहीं हो पा रही है साफ-सफाई ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षों हो जाता है साफ सफाई करने नहीं आ रहा है सफाई कर्मी नालियां और रोड में कचरा पड़ा हुआ गांव गंदगी से भरा हुआ है नाली में कचरा जाम होने के कारण पानी आगे तक नहीं जा पा रहा है गंदे पानी और नाले के वजह से हो रहे परेशान तरह-तरह के हो रही बीमारियां प्रधान व सफाई कर्मी कभी नहीं जाते हैं गांव में घूमने के लिए कि गांव में क्या हो रहा है कहां साफ-सफाई हो रहा है या नहीं प्रधान की गलती की वजह से हुआ नाली जाम कभी भी नहीं आया सफाई कर्मी
हम आपको बताते चलें कि ग्राम गौसपुर बड़े गांव के पास सफाई कर्मी व प्रधान की कमी की वजह से हुआ नाले जाम कभी भी नहीं आता है गांव में सफाई कर्मी इसी वजह से गांव की साले नालियां वह रोड में कचरा पड़ा हुआ है गांव गंदगी से भरा हुआ है नाली में कचरा जमा हुआ है गंदा पानी जमा हुआ है और गांव वाले गंदे पानी और नाली के वजह से हो रहे हैं परेशान तरह-तरह के हो रही है बीमारियां ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी कभी भी नहीं जाते हैं गांव में घूमने के लिए कि गांव में क्या हो रहा है कहां साफ सफाई हो रहा है या नहीं हो रहा है
पत्रकार राकेश कुमार की रिपोर्ट