भीषण गर्मी और लू के चलते समाज सेवी ने राहगीरों को पिलाया शर्वत

0
62

 

सुलतानपुर/ करौंदी कला

विकास खंड करौंदिकला के अंतर्गत शुकुलपुर देवाराजपुर चौराहे पर क्षेत्र के समाजसेवी संगठन के अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी उर्फ बाबा के नेतृत्व मेंविगत 10वर्षों की भांति आज दोपहर को राहगीरों को रोक कर शर्वत पिलाया गया जिसमे उनके सहयोग में कोटेदार मीरा देवी उपाध्याय देवराजपूर, विपुल तिवारी, मुनादी शुक्ला, सत्यनारायण शुक्ला, वीरेंद्र यादव, अमित विश्वकर्मा, राय साहब यादव, नवदीप शुक्ला, करुण तिवारी आदि लोगो के सहयोग से राहगीरों को रोक कर शिष्टाचार का परिचय देते हुए शरबत पिलाय गया ।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In