छात्रों , किसानो ,व जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद का प्रचार प्रसार करने की है योजना
जौनपुर- जनपद के आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉक्टर कमल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि
आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार दिनांक 10 नवंबर 2023 को अष्टम आयुर्वेद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है ।इसके उपलक्ष्य में हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद दिवस 2023 की थीम आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ की टैगलाइन हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन किया जाना है ।
छात्रों के लिए आयुर्वेद का प्रचार प्रसार, किसानों के लिए आयुर्वेद का प्रचार प्रसार, जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद का प्रचार प्रसार। जनपद स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के लिए विद्यालयों के मध्य इसका प्रचार प्रसार प्रिंट, लोकल मीडिया, जनसंचार के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा ।इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी, लायंस क्लब एवं सामाजिक संगठन को भी शामिल किया जाएगा ।इस दिन स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें समस्त आयुर्वेद होम्योपैथ एवं यूनानी योग विद्या की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी ।जनपद में समिति का गठन जिलाधिकारी जौनपुर की अध्यक्षता में होगा ।इसके नोडल अधिकारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जौनपुर होंगे।