ईंट मिट्टी और मलबे से पटी नाली

0
109

सुल्तानपुर/अखंड नगर विकास खण्ड के अंतर्गत अखंड नगर बाजार में यादव विल्डिंग मैटेरियल के सामने नव निर्मित नाली ईंट मिट्टी और मलबे से पट गई है। बाजार से  बड़े नाले तक बनी कंक्रीट की नाली पट गई है। इसका कारण नाली पर ढक्कन न होना है सड़क के किनारे बनी कंक्रीट की नाली पर ढक्कन न होने के कारण जगह जगह नालियों को पाट दिया गया है। जिसके कारण थोड़ी सी भी बरसात होती है। तो बाजार में तालाब जैसी स्थिति हो जाती है फिर भी लोग ईस पर ध्यान नहीं देते है। जबकि असुविधा वहां ही रहने वाले लोगों को होती है।

केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In