दोस्तपुर(सुलतानपुर)
जिले के बेलवाई बाजार में स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा बेलवाई के कर्मचारी खाताधारकों के भुगतान करने में आनाकानी कर रहे हैं। यह आरोप ग्राम सभा घाटमपुर ,थाना क्षेत्र अखंड नगर ,तहसील कादीपुर ,जिला सुल्तानपुर की निवासी रीता देवी पत्नी शेष नारायण तिवारी ने बैंक कर्मचारियों पर लगाए हैं। उनका कहना है कि हमारा ₹ 55030 खाता संख्या 27 36 बेलवाई बाजार में स्थित जिला सहकारी बैंक जमा में है ।जिसकी भुगतान तिथि दिनांक 25 जून 2019 है। लेकिन अभी तक हमको भुगतान नहीं किया गया है। बैंक में जाने पर जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी गण बैलेंस नहीं है कहकर टाल देते हैं।
प्राथिर्नी रीता देवी का कहना है कि बैंक कर्मचारी हमको यह भी नहीं बताते कि हमारा पैसा मिलेगा कि नहीं। अगर मिलेगा तो कब तक मिलेगा? अगर नहीं मिलता है तो क्यों?
इसकी जिम्मेदारी किसकी है।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर