किसान नेता राकेश टिकैत को लंदन में मिलेगा अवार्ड होंगे सम्मानित

0
234

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को लंदन में सम्मानित किया जाएगा. राकेश टिकैत को ’21 सेंचुरी आइकन अवॉर्ड’ (21st Century Icon Award) देने की घोषणा की गई है. राकेश टिकैत का नाम पुरस्कार के लिए अंतिम सूची में शामिल कर लिया गया है. यह पुरस्कार लंदन स्थित स्क्वायर वॉटरमेलन कंपनी देती है. लंदन में ही पुरस्कार दिया जाते हैं. इसके लिए राकेश टिकैत को आमंत्रण मिला है,भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसान आंदोलन के चलते राष्ट्रीय स्तर पर एक चर्चित चेहरा बन गए हैं. न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी राकेश टिकैत की चर्चा रही है. पिछले एक साल चल रहे आंदोलन के अहम नेताओं में से एक राकेश टिकैत अब भी आंदोलन का प्रमुख हिस्सा बने हुए हैं. इस आंदोलन के चलते भारत सरकार को कृषि कानून वापस लेने पड़े, इससे राकेश टिकैत के बढ़े कद का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. अब राकेश टिकैत को लंदन में दिए जाने वाले पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. बीकेयू उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष राजबीर सिंह ने बताया कि पुरस्कार 10 दिसंबर को दिया जाएगा. राकेश टिकैत ने बताया,“ मैं पुरस्कार लेने के लिए लंदन नहीं जा रहा हूं, क्योंकि मैं प्रदर्शन में व्यस्त हूं.” उन्होंने कहा कि वह तब पुरस्कार स्वीकार करेंगे जब किसानों की मांगों को मान लिया जाएगा.

In