अंबेडकर नगर जैतपुर थाना क्षेत्र की पैकौली भटपुरवा निवासी सोनम पुत्री मकसूद ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है बताया कि विपक्षी डब्ल्यू पुत्र आबिद साबरीन पुत्री आबिद व आबिद की पत्नी ने 11 नवंबर 2022 को समय करीब 2:00 बजे दिन में बच्चों के विवाद को लेकर भद्दी भद्दी गाली देने लगे मना करने पर विपक्षी गढ़ लाठी-डंडे से मारने पीटने लगे शोर सुनकर मेरा भाई अरमान बीच बचाव के लिए आया तो विपक्षी उसे भी लाठी डंडा से मारने पीटने लगे जिससे उसके सर में गंभीर चोट आई हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है पीड़ित को मेडिकल हेतु भेजा जा रहा है।
In