अज्ञात कारणों से लगी आग, आग में फसें जानवरों को बचाने में झुलसी दो बच्चियां

0
149

घटना सुलतानपुर जिले के विकास खंड अखंड नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरभरी मे उर्मिला पत्नी लालजी प्रजापति के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगने से आग में फसे हुए जानवरो को बचाने के चक्कर में मेरी दो बेटियां आग से झुलस गई। पीड़िता से बात करने पर पता चला है कि रविवार को रात लगभग 11 बजे के आसपास अचानक आग लगी हम लोग सो रहे थे और ये नही जान पाए कि आग कैसे लगी जबकि मेरा घर रास्ते के किनारे है मेरी कोई किसी से कोई पुरानी रंजिश भी नही है मैं कैसे कहूं कि किसी ने आग लगाई। अचानक आग लगने से जब जानवर चिल्लाने लगे तो मेरी बेटी रिवांशी और खुशी बचाने के लिए सार में घुस गई जिसमे भैंस, और उसका बच्चा, तीन बकरी को बचा लिया लेकिन बकरी के दो बच्चों को नही बचा पाई आग की लपटों से मेरी दोनों बेटियां और जानवर भी झुलस गए मेरा बहुत नुकसान जिसमे 6 बोरी धान, ठेला, साइकिल, दो चारपाई, पाइप, आग में जल कर राख हो गए। आग लगने की सूचना पा कर घटना स्थल की जांच करने के लिए ग्राम प्रधान और लेखपाल पहुंचे। जबकि पीड़ित की स्थिति देखने से पता चलता है कि पीड़िता बहुत ही गरीब असहाय महिला है पति बाहर कही मजदूरी करता है किसी तरह से छप्पर और टिन शेड बना कर अपना और अपने बच्चों के साथ गुजर कर रही है। ऐसी गरीब महिला की मदद ग्राम प्रधान बेहराभारी अनुज यादव एवम् प्रशासन के लोग मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से क्या मदद मिल सकती है की नही जबकि महिला आवास की पात्र है।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − 1 =