पूर्व ब्लाक प्रमुख के क़ाफ़िले पर हुई फ़ायरिंग,एक की मौत घायलों को उपचार के लिए भेजा गया

0
106

बुलन्दशहर :जिले में बुलंदशहर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के पति हाजी यूनुस के काफिले पर रविवार शाम को गोलीबारी की घटना सामने आई जिसमें उनके चार समर्थक घायल हो गए जबकि एक की मौत हुई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हाजी यूनुस कोतवाली देहात के अंतर्गत गांव भाई पुरा से एक शादी समारोह से शामिल होकर लौट रहे थे, उसी वक्त कुछ अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर गोलीबारी की जिससे उनके पांच समर्थक घायल हो गए।उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. मेरठ के आईडी प्रवीण कुमार ने बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति की ‘हायर सेंटर’ ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

In