जनपद मऊ /गढ़वा पहसा आज दिनांक 28/08/2024 को स्व मंगलचारी यादव की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गयी राजबली इंटर कॉलेज गढ़वा पहसा म ऊ में जहाँ पर हजरो कि तदात में शामिल हुए लोगों मुख्यअतिथि ,श्री सुरेश बहादुर सिंह म ऊ जनपद के कांग्रेस के रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले और दर्जनो विद्यालय, कालेजो के संस्थापक ने बताऐ स्व मंगलचारी यादव बड़े ही प्रतिभावान ब्यकित्तव वाले महान इंसान थे आज भी उनकी यादे हमारे साथ है जिन्होने अपने कर्तव्य निष्ठावान निष्पक्ष ढंग से लोगों में बनाई और इनका साहस और चरित्र जीवन की हर मोड़ पर मजबूती से बना रहा अपने जीवन काल में अपने ग्राम सभा के चहेते प्रतिष्ठ और सम्मानित प्रधान तकरीबन 40वर्षो तक रहे और अपने ब्यवहार के बदौलत अपने पुत्र और पुत्र बधू को भी ग्रामीण विकास के लिए प्रधान और ब्लाकप्रमुख के रूप में तैयार कर प्रतिभा दिखाई और कहा ऐ पुण्यतीथि मनाया जा रहा है कि हम सभी लोग प्रतिभा के धनी बने और एसे महान कार्यो को करते रहे जाति, धर्म, भेद, भाव से उपर उठकर समाज मे फसलो सत्य का साथ दे और सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि महेंद्र यादव उनके राहो पर चलते रहे और् कांग्रेस के दामन को पकड़ चलते हुऐ बहुमुखी प्रशंसा वाले महेन्द्र यादव(राजबली ई कॉलेज संस्थापक) , और बिचारो के धनी जितेन्द्र यदाव(राजबली इंटर कॉलेज संरक्षक) , रामाअधार यादव (भूतपूर्व सौनिक) ,श्रीमती मीरा यादव, सोनू यादव यु़वा नेता गुड्डू यादव, गुंजन यादव, काशी नाथ यादव (प्रधानाचार्य रा ब ई का )धनपाल सिह (जिला सू अ) अवनीश सिंह ,माघवेंद्र बहादुर सिह हलधलपुर कांग्रेस नेता ,पल्टू पांडेय गढ़वा,रामपलट चौहान , फुलचंद, पारसनाथ सिंह, अरविन्द सिंह पहसा , लालजी अकेला, नंदलाल वागी (पू जिला पं सदस्य) जगदीपुर ,सहाय जी , बब्लू यादव, ललित गुप्ता, दिपक सिंह, अवनीश मौर्या, अवनीश शर्मा, अरविंद कुमार, सत्यप्रकाश सिंह प्रधानाध्यापक और दर्जनो गांवों के ग्राम प्रधान, तथा समस्त सैकड़ों शिक्षक बंधू एंव समस्त सम्मानित ग्रामवासी लोगों उपस्थित रहे भाई जितेंद्र यादव ने सभी को ससम्मान पूर्वक सम्मान करते हुऐ कहा है हम आप का अभारी है,,,, केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट