चकिया तहसील क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार का किया स्वागत, सपा में शामिल होने से उत्साह

0
156

चंदौली जनपद की समाजवादी पार्टी ब्लाक इकाई शहाबगंज के द्वारा ब्लाक अध्यक्ष सुनील सिंह मुखिया के नेतृत्व में पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार का जोरदार स्वागत सामरोह का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार ने 7 अगस्त को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष प्रदेश कार्यालय पहुंच कर अपने हजारों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया था। पार्टी में शामिल होने से गदगद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पूर्व विधायक का माला पहनाकर स्वागत  किया।
स्वागत समारोह के दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में चकिया की सीट समाजवादी पार्टी को जीताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य किया जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नरायण यादव ने कहा कि पूर्व विधायक के पार्टी से जुड़ने से चकिया में सपा और मजबूत हो गयी है। जिसका सीधा असर आगामी चुनाव में दिखाई देगा। वहीं विपक्षी पार्टियों में खलबली मच गयी है। इस दौरान रामकृत एडवोकेट, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल, अनिल पटेल, राजेश पटेल, रमेश यादव, राजनाथ यादव, रजवंत यादव, अछैबर भरती, बांके बिहारी गिरी, अनिल पटेल, महमूद आलम, झब्बू सोनकर, ग्राम प्रधान मुन्ना भास्कर, गुलफाम अहमद मिक्कू, मुनिराज यादव, बलवंत यादव, बदरुद्वजा अंसारी, धर्मेन्द्र मौर्य, राम आशीष मौर्य, लाल बिहारी, मदन कुमार, अजय भारती, मनोज यादव, बबलू शर्मा व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In