साई बाबा का दर्शन करने गए चार लोगो की सड़क हादसे में मौत

0
15

 

जौनपुर- सांई बाबा का दर्शन करने के लिए निजी कार से शिरडी गये एक मासूम बच्ची समेत चार लोगो की सड़क हादसे में मौत हो गयी तथा एक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतको में पति पत्नी व करीबी रिश्तेदार है। यह मनहूस खबर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया है। यह दर्दनाक हादसा गुरूवार की रात करीब आठ बजे अहमदाबाद-मुंबई बॉडर के सापुतारा के हुआ है। हादसे की शिकार महराजगंज थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव के निवासी है।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के उदयभानपुर निवासी तालुकदार सिंह के पुत्र राम आसरे सिंह अपने परिवार के साथ बडौदा गुजरात रहते है । वही से एक कार में सवार होकर दामाद 32 वर्षीय अमित कुमार सिंह,28 वर्षीय पुत्री प्रियंका सिंह,75 वर्षीय माता रमना देवी पत्नी तालुकदार सिंह,48 वर्षीय मीरा देवी व 4 वर्षीय नातिन दर्शन के लिए मुंबई शिरडी साई बाबा का दर्शन करने गये थे। दर्शन के बाद बड़ौदा वापस लौट रहे थे मुंबई -अहमदाबाद बॉर्डर सापूतारा के पास कार खड़ी करके रुके थे , इसी बीच लकड़ी लदा ट्रक आ गया जिसका टायर भ्रष्ट हो गया जिससे ट्रक अनितंत्रित होकर कार पर पलट गया । कार में दबने से बेटी,दामाद,मां और नातिन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है । इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen + 8 =