बड़ोरा ख़्वाजा पुर में गाडगे बाबा का मनाया गया परिनिर्वाण दिवस

0
76

सुल्तानपुर/बडोरा ख्वाजा पुर अखंड नगर सुल्तानपुर निवासी भगवान दीन यादव ने अपने घर पर संत गाडगे बाबा का महापरिनिर्वाण दिवस बड़े ही आदर पूर्वक मनाया। भगवान दीन यादव पिछले तीन सालों से यह कार्यक्रम करते आ रहे हैं । उन्होंने तथागत बुद्ध और बाबा साहब को अपना इष्ट मानते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की ।इस परिनिर्वाण के अवसर पर उन्होंने अपने दो पोते एक पोती का केस कम्पन यानी मुंडन संस्कार भी करवाया । इस कार्यक्रम में संत गाडगे सेवा समिति सुल्तानपुर की तरफ से यादव जी की पत्नी को श्रीमती चौधरी के द्वारा साल व गाडगे चेतना नामक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में संत गाडगे सेवा समिति सुल्तानपुर से सुभाष चौधरी, श्रीमती चौधरी,बुद्धांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रतापपुर के अध्यक्ष निर्मल बौद्ध , पूर्व इंजीनियर रेलवे विभाग हीरालाल बौद्ध , मोहनलाल बौद्ध, हरिहर राजभर ,पूर्व दरोगा रामदीन कनौजिया, नीरज कनौजिया, श्रीमती चौधरी ,रेखा बौद्ध, डॉक्टर बृजेश यादव ,डॉक्टर रमेश जी, हरिनाथ कनौजिया ग्राम प्रधान हरपुर आदि तमाम महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 + five =