जौनपुर–
2अक्टूबर को गांधी जयंती मनाने का आदेश जहाँ सभी प्राथमिक विद्यालयों पर मनाने के लिए दिया गया था ।आपको बात दे कि जौनपुर के विकासखंड महाराजगंज आराजी सवंसा प्राथमिक विद्यालय में गांधी जयंती मनाया गया।विकासखंड महाराजगंज प्राथमिक विद्यालय आराजी सवंसा आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती 153 वा दिन मनाया गया जिस में उपस्थित प्रधानाध्यापक प्रभारी अभिमन्यु विश्वकर्मा सहायक अध्यापक अनिल कुमार शिक्षामित्र पाशुपत मिश्रा शिक्षामित्र अर्चना सिंह रसोईया हरीश रावत और सफाई कर्मी राजेंद्र प्रसाद टोटल बच्चों की संख्या 182 जिसमें बालक 96 और बालिका 86 विद्यालय में टोटल विद्यार्थियों की संख्या जिसमें आज उपस्थित 141 बच्चों की रही तो वही अध्यापकों के माध्यम से गांधी जयंती के बारे भी में बताया । सूत्रो से यह भी पता चला् महाराजगंज में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय बहुत अच्छा चल रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट , जौनपुर