आजमगढ़/निजामाबाद प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव द्वारा थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण 1.अरशद पुत्र नखड़ू 2. अलीकदर पुत्र रजी अहमद 3. वशी पुत्र रजी अहमद 4. जिशान पुत्र फैजान 5. अरशद पुत्र कुद्दुस 6. अमजद पुत्र बदरूद्दीन 7. अरशद पुत्र मुशीर 8.अनवार पुत्र कमरूद्दीन 9.सलीम शेख पुत्र शकील 10.जमशेद पुत्र एकलाख 11. वकारन पुत्र सईदुल्ला 12.सलीम पुत्र युनुस 13.हाफिज पुत्र अब्दुर्रहमान 14.नोमान पुत्र खालीद उर्फ लड्डन 15.परवेज उर्फ पप्पू पुत्र एकलाख निवासीगण खुदादादपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ 16.आरिज पुत्र खालिद निवासी दाउदपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ 17. वसी पुत्र फैजान निवासी खुदादादपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 272/22 धारा (1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 पंजीकृत है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में मै प्र0व0उ0नि0 मय हमराहीयान के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र करता हुआ तथा संदीग्ध व्यक्तियो व वाहन की चेकिग व तलाश वांछित अभियुक्त में कस्वा निजामाबाद में मामूर था कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त उपरोक्त जो घर पर मौजूद है जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है मुखबीर खास कि सूचना पर विश्वास करके मुखविर को साथ लेकर अभियुक्त के घर ग्राम खुदादादपुर पहुचा कि मुखबीर नें घर के बाहर बैठा व्यक्ति के तरफ इशारा करके हट बढ़ गया । अभियुक्त हम पुलिस वालो को देखकर भागना चाहा कि दौड़ाकर पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम हाफिज उर्फ हफीजुर्रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी खुदादादपुर थाना निजामाबाद आजमगढ कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 08.40 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया ।दौरान गिरफ्तारी मा0 सर्वोच्च न्यायालय, मा0 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप का अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
In