दोस्तपुर थाने के अन्तर्गत चोरों का गिरोह सक्रिय

0
49

कादीपुर/सुल्तनापुर जिले के दोस्तपुर थाने के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हमीदपुर में आज दिनांक 27/102023 को बीती रात चोरों ने दुकान पर सो रहे व्यक्ति की मोबाइल और पैसे को लेकर फरार हो गए। पिंटू सिंह ग्राम हमीदपुर गेट के पास अपनी दुकान और चक्की पर रखवाली के लिए सो रहा थे रात करीब 2 बजे के आस पास बोलेरो से 5 व्यक्ति उतरे और उनके पास चले गए जिससे चोरों ने दुकानदार की मोबाइल और पैसा निकालने लगे तो उन्होंने उसका विरोध किया तो चोरों ने दुकानदार को मारा पीटा किसी तरह दुकानदार अपनी जान बचाकर भागा। जिससे दुकानदार की मोबाइल और जेब में रखे पैसे 2000 रुपए के आस पास और पैंट को लेकर चोरों ने लेकर फरार हो गए।जिससे उसका बीच बचाव हुआ इतने में चोरों ने गाड़ी को स्टार्ट कर भाग निकले। इस तरीके की पहली घटना नहीं है इसके पहले भी कई बार इस तरीके की घटनाएं हो चुकी है फिर भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसी करण क्षेत्र के चोरों का फैसला बुलंद होता जा रहा है

 

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve − eight =