सफाई कर्मियों की लापरवाही से नालियों में जमा है कचरा

0
80

शाहगंज / जौनपुर
जौनपुर जिला के थाना व कोतवाली शाहगंज के अंतर्गत ग्राम कोरिया में सफाई कर्मियों की लापरवाही से जमा है कूड़ा करकट
हम आपको बताते चलें कि हर गांव हर कस्बों में सरकार ने सफाई कर्मियों का भर्ती किया ताकि गांव और कस्बा स्वच्छ रहे लेकिन हम आपको बता दें की बहुत कम ही ऐसे सफाई कर्मी होंगे कि गांव में जाकर के सफाई का काम करते हैं 90 परसेंट ऐसा सफाई कर्मी है कि कभी गांव सफाई कर्मी पहुंचते ही नहीं है गांव और नालियों में कूड़ा करकट जगह रहता है नालियां जाम हो जाती सिर्फ आकर क्या प्रधान के घर में तो सफाई करते हैं या तो स्कूल में बैठे रहते हैं सिर्फ सफाई कर्मियों का ड्यूटी पेपर में दिखता है सिर्फ हाजिरी लगा कर के अपने अपने घर चले जाते हैं इसी वजह से हर गांव में सफाई करने रहते हुए भी कोई साफ सफाई का काम नहीं चल रहा है नालिया और सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा करकट जमा हुआ है हम आपको बता दें कि जब से यह नाली बनी है लगभग 6 से 7 महीना हो गया है लेकिन इस नाली में कभी भी साफ सफाई का काम नहीं हुआ है ढेरों कूड़ा करकट पड़ा हुआ है इस नाली के अंदर जो सरकार के दावों को फेल साबित कर रहा ।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In