ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत

0
195

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत सुरापुर बाजार में ट्रक की चपेट में आने से एक 24 वर्षीय छात्रा सरिता की मौत हो गई।घटना उस समय हुई जब दिन के लगभग 2:00बजे छात्रा कुमारी सरिता अपने भाई पंकज के साथ बाइक DL -8 S AM 0622 द्वारा कादीपुर से सूरापुर होते हुए अपने घर सैघरवा जा रही थी।दोनों सूरापुर बाजार में पहुंचे ही थे कि अशोक मेडिकल स्टोर के सामने पंकज अपना संतुलन खो बैठा ।जिससे पीछे बैठी सरिता गाड़ी से नीचे गिर गई उसी समय पीछे से आ रही ट्रक UP 62 BT 4747 पहुंच गई जिसकी चपेट में आने से छात्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सरिता कन्हैया लाल मानिक चंद्र महिला महाविद्यालय की बीए सेकंड ईयर की छात्र थी छात्रा थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर भेज दिया। तथा ट्रक को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया।

रिपोर्ट- सत्येन्द्र कुमार कादीपुर

In