आजमगढ़,रेल प्रशासन की ओर से गोदान एक्सप्रेस का रूट डायवर्जन किया गया है। शाहगंज-जौनपुर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। जिसके कारण आजमगढ़ के रास्ते जाने वाली गोदान और ताप्ती गंगा के ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
ट्रेनों का रूट कल यानी 24 जून से परिवर्तित किया गया है। इस कारण मुंबई को जाने और आने वाली लोकमान्य तिलक-छपरा गोदान एक्सप्रेस (11059) आज 23, 25, 28, 30 जून और 1 जुलाई को वाराणसी होकर जाएगी। साथ ही छपरा-लोकमान्य तिलकडाउन (11060) आगामी 25, 27, 30 जून और 2 जुलाई को वाया वाराणसी होकर जाएगी।
इसी तरह दूसरी ट्रेन गोरखपुर-लोकमान्य तिलक गोदान (11055) आगामी 24, 27, 26, 29 जून और 1 जुलाई को वाराणसी से होकर जाएगी।गोरखपुर-लोकमान्य तिलक गोदान एक्सप्रेस (11056) कल 24, 26, 28, 29 जून और 1 व 3 जुलाई को वाया वाराणसी होकर जाएगी।
वहीं छपरा से सूरत आने जाने के लिए सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस (19045) ट्रैक पर चलती है। यह ट्रेन आज 23, 24, 26, 27, 29, 30 जून और 1 जुलाई को वाराणसी से होकर गुजाएगी। वहीं, छपरा-सूरत ताप्ती गंगा (19046) आगामी 24, 25, 26, 28, 29 जून और 1, 2, 3 जुलाई को वाया वाराणसी होकर जाएगी। स्टेशन अधीक्षक नारद ने बताया कि शाहगंज-जौनपुर के बीच खेता सराय में नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते रेल परिचालन ने ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है। जल्द ही कार्य पूरा होने पर ट्रेनों को पुराने ट्रैक पर वापस लाया जाएगा।
रिपोर्ट – सब ब्यूरो आजमगढ़ विनोद कुमार