कादीपुर/सुल्तानपुर
कादीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा पहाड़पुर बस्ती पुर का जहां पर गाटा संख्या1681(च) जो खसरा खतौनी में कृषि योग बंजारा बता रहा है, लेकिन इसी गांव के रहने वाले फरीद अहमद, सईम, कलीम पुत्र हकीमुद्दीन, और कुछ भू माफियों के साथ लेकर कोई।न प्रशासन के भय से अवैध तरीके से कब्जा कर के दीवाल खड़ी कर लिए, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कादीपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट को अवगत करते हुये शिकायत की, लेकिन निस्तारण न होने पर, ग्रामीणों ने तहसीलदार को लिखित अवगत कराया गया है, लेकिन देखना या होगा कि ग्रामीणों की शिकायत पर कब अधिकारियों के कान मे गूंजेगे ग्रामीणों की आवाज, क्या न्याय ना मिलने पर फिर से ग्रामीण लगाएंगे जिला अधिकारी के कृतिका ज्योत्सना से गुहार।
के मास न्यूज कादीपुर
In