ग्राम सभा फरिहा को नगर पालिका से भी सुंदर बनाने का प्रयास करूंगा- अबूबकर खान

0
217

मनोज कुमार बौद्ध की रिपोर्ट

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील मे ग्राम सभा के प्रधान अबूबकर खान अपने विकास कार्यों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है जी हां अबूबकर खान जब से प्रधान बने हैं ग्राम सभा में उन्होंने विकास कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी उन्होंने लगातार नाले की सफाई, ग्राम सभा में फॉगिंग मशीन द्वारा मच्छर की दवा छिड़काने का काम कोरोना काल में सैनिटाइजर का छिड़काव, चकरोट पटवाने का कार्य हर जगह जनता को बैठने में दिक्कत होती है इस वजह से वह हर जगह उन्होंने सिमेन्ट से बनी कुर्सियां रखने का कार्य किया आज उन्होंने अनेक सार्वजनिक जगहों पर बेंच रखवाया। ग्राम सभा फरिहा की जनता अपने प्रधान से बहुत संतुष्ट है उन्होंने कहा इससे पहले जितने भी प्रधान थे सिर्फ ग्राम सभा का शोषण किये थे लेकिन जब से अबू बकर खान प्रधान बने हैं हम लोगों कभी शिकायत का मौका नहीं मिला हम लोगो को अगर कोई भी प्रधान द्वारा प्रमाण पत्र बनवाना हो या किसी भी तरह का कार्य करवाना होता है तो प्रधान तुरंत उनका कार्य करते हैं उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रधानी के कार्यकाल में ग्राम सभा फरिहा को नगर पालिका से भी सुंदर बनाने का प्रयास करूंगा। इस प्रकार पूरे क्षेत्र मे प्रधान द्वारा किये गये कार्यों की सराहना कि जा रही है।

In