गाजीपुर /के मास न्यूज़ कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

0
199

गाजीपुर गाजीपुर जिले के अंतर्गत विजयनगर बनवा तुलसी सागर में की मास न्यूज़ कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ।कार्यालय का उद्घाटन करता के मास न्यूज के प्रधान संपादक संदीप कुमार गौतम के कर कमलों द्वारा रिवन काटकर संपन्न हुआ ।उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी रामनिवास गौतम, केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के मंडल सचिव सुबोध कुमार, केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के सदर ब्लॉक अध्यक्ष शौकत अली सिद्धकी, कदम रसूल खान ,ग्राम प्रधान अंधऊ रमेश यादव, जिला पंचायत क्षेत्र मनिहारी तृतीय के मनीष राव सीनू , सत्यम कुमार, इंजीनियर विजय कुमार ,राजेश गौतम, आदि आदि लोग उपस्थित रहे । गाजीपुर जिले के के मांस न्यूज़ के कासिमाबाद तहसील संवाददाता गौतम कुमार , जखनियां तहसील संवाददाता आदित्य कुमार ,मनिहारी ब्लॉक संवाददाता जय प्रकाश चंद्रा , कार्यालय का कार्यभार संभालते हुए लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।एवं के मास न्यूज़ के प्रधान संपादक संदीप कुमार गौतम जी को गाजीपुर के मास न्यूज़ के सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन शील्ड देकर सम्मानित किए। ग्राम प्रधान अंधऊ रमेश यादव को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उद्घाटन समारोह संपन्न होने के बाद मुख्य संपादक जी अपने वक्तव्य में के मास न्यूज़ को एक निष्पक्ष पत्रकारिता करता है बताया ।एवं गरीब मजदूरों के ऊपर हो रहे अत्याचार की घटना को सच्ची खबर बनाकर प्रसारित करता है। और उन्होंने अन्त में गाजीपुर कार्यालय का कार्यभार के मास न्यूज़ गाजीपुर के सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन को सौंपा ।और उन्होंने कहा कि के मास न्यूज़ की गरिमा को आप लोग बनाए रखें कहीं भी गरीब मजदूरों के ऊपर अत्याचार होता है तो वहां पर निस्वार्थ भाव से जाकर उस खबर को सच्चाई से प्रकाशित करें ताकि गरीब मजदूरों का उत्थान हो सके और लोगों का विश्वास जीता जाए और क्षेत्र में के मांस न्यूज़ की एक अलग पहचान बनने पाए।

ब्यूरो रिपोर्ट.. के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिव लोचन

In