अंधाधुंध कट रहे हरे पेड़, प्रशासन बेखबर

0
15

अखंड नगर/ थाना अखंड नगर क्षेत्र अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बेलवाई के नजदीक बेलवाई माधोपुर ग्राम पंचायत में अंधाधुंध हरे पेड़ों की कटाई चल रही है ।किंतु 500  मीटर दूरी पर स्थित बेलवाई पुलिस चौकी के किसी भी सिपाही को इसकी भनक तक नहीं लगी। अगर भनक लगी भी हो तो उन्होंने लापरवाही बरती। जहां पर इस समय वातावरण की अनियमितता के कारण बरसात नहीं हो रही है। सूखा पड़ने की संभावना है। वहीं पर पेड़ों को न लगाकर अंधाधुंध हरे पेड़ों को काटकर वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है। पेड़ जीवो के लिए वरदान साबित होते हैं।क्योंकि ऑक्सीजन देकर के वातावरण को शुद्ध करते हैं ।किंतु प्रशासन की मिली भगत से अंधाधुंध पेड़ों की कटाई हो रही है और प्रशासन बेखबर है। वह दिन दूर नहीं अगर इसी तरीके से पेड़ों की कटाई होती रही तो मानव का जीना दुर्लभ हो जाएगा।

के मास न्यूज अखण्ड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 4 =