जलालपुर अंबेडकर नगर – आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर “हर-घर तिरंगा अभियान”के अंतर्गत जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बच्चे विभिन्न प्रकार के नारे लगा रहे थे,जैसे हम सब का यही नारा है, हर घर में हो तिरंगा प्यारा। यह तिरंगा देश की शान है, यह है प्यारा हिंदुस्तान। ग्राम पंचायत के कई पूर्वे में “हर घर तिरंगा अभियान”के अंतर्गत रैली निकाल कर अभियान का प्रचार प्रसार किया गया। गांव के महिला पुरुष रैली में प्रतिभाग कर इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच घर-घर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक व प्रेरित किया। पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोशू यादव ने कहा कि इस अवसर पर 15 अगस्त पर आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं,इसलिए “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत सभी लोग अपने अपने घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाये।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत देश प्रेम की भावना जागृत करने एवं देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले महापुरुषों और शहीदों को याद रखने के उद्देश्य से 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराए जाने की योजना है।
ग्राम पंचायत जैतपुर में निकाली गई “हर घर तिरंगा अभियान” जागरूकता रैली
In