बस व बाइक में जोरदार टक्कर, एक जख्मी

0
114

जौनपुर/चंदवक थाना के बजरंगनगर चौकी अन्तर्गत मचहटी गांव के समीप मंगलवार की सुबह बस व बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी, टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया!बता दे कि गोविन्द यादव पुत्र गुलाब यादव उम्र 20 साल जो सतमेसरा गॉव से तेरही भोज खाने आये थे सुबह अपने घर वापस गोवर्धनपुर चेवर जा रहे थे कि सामने से आ रही बस से जोरदार टक्कर हो गयी मौका देख बस चालक फरार हो गया टक्कर की आवाज सुन भारी संख्या में लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी!बाइक सवार को जख्मी देख उपचार के लिए सामुदायिक केंद्र भेज दिया गया घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलीस जांच में जुट गई

In