इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने ओबीसी की 18 जातियों को एससी (SC) में शामिल करने के नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है. OBC की जिन 18 जातियों पर यह फैसला आया है, उनमें मझवार, कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, राजभर, धीमान, बाथम, तुरहा गोडिया, मांझी और मछुआ शामिल हैं. मालूम हो कि याचिकाकर्ता ने कोर्ट में दलील दी थी कि किसी जाति को SC, ST या फिर OBC में शामिल करने का अधिकार सिर्फ देश की संसद को है.
In