ऐतिहासिक भेलहिया मेले का समापन, समाजसेवियों को मिला सम्मान

0
0

निःशुल्क प्याऊ से सैकड़ों ने बुझाई प्यास

जौनपुर – सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में दीपावली के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक भेलहिया मेला मंगलवार को पारंपरिक हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह मेला वर्षों पुरानी परंपरा और लोक संस्कृति का प्रतीक माना जाता है, जो आज भी क्षेत्र की एकता, सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश देता है।

मेले के अंतिम दिन एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले 40 समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि करंजाकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने सम्मानित व्यक्तियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज में सेवा भावना ही सच्ची पूजा है। ऐसे आयोजन लोगों में प्रेरणा और जागरूकता का संदेश देते हैं।

गिरधरपुर ग्राम प्रधान आयज शेख ने बताया कि दीपावली के पर्व पर लगने वाला यह पारंपरिक मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। हर वर्ष की भांति इस बार भी मेले में श्रद्धालुओं और आगंतुकों की भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज के लिए कुछ करने की भावना को बढ़ावा देना भी है।

समारोह के दौरान निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील यादव द्वारा किया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने ठंडे पानी से अपनी प्यास बुझाई। इस अवसर पर उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि जल हमारे जीवन का आधार है, इसे बचाना और भविष्य के लिए संचित करना हम सभी का कर्तव्य है।

समाजसेवी विनय कुमार और विशाल कुमार ने संयुक्त रूप से इस सम्मान समारोह का सफल आयोजन कराया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा में सक्रिय लोगों को सम्मानित करना न केवल उनके कार्यों की सराहना है, बल्कि समाज में दूसरों को भी प्रेरित करने का माध्यम है। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मकता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।

इस अवसर पर औरही ग्राम प्रधान बेचू लाल, डॉ. एल.के. विश्वकर्मा, राहुल, गुड्डू, दीपक, सन्नी विश्वकर्मा, अंकित कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मेले के सफल आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। पूरे दिन मेला परिसर में श्रद्धालुओं, दुकानदारों और आगंतुकों की चहल-पहल बनी रही। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि भेलहिया मेला क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा को जीवंत बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 + two =