_राशन कोटा गांव में ही बहाल करने की मांग तेज_
आजमगढ़ जनपद के ग्राम सभा मझौआ लाटघाट के सैकड़ों महिला और पुरुष आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कोटेदार श्री अरविंद सिंह की मृत्यु के बाद मझौआ का कोटा दूसरे गांव फतेहपुर स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसकी दूरी मझौआ से लगभग चार किलोमीटर है।
ग्रामीणों का कहना है कि कोटे की यह दूरी बुजुर्गों, महिलाओं और विकलांग लोगों के लिए बेहद कठिनाईपूर्ण है। अनाज लेने के लिए इतनी दूर पैदल या किसी साधन से जाना उनके लिए बेहद कष्टकारी हो गया है।
उन्होंने बताया कि यह समस्या पिछले तीन महीनों से बनी हुई है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो सका है। प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बावजूद अब तक कोटा बहाल नहीं किया गया।
ग्रामीणों की मांग है कि मझौआ गांव में ही कोटा की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से की जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।
जिला अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उनकी मांग पर जल्द ही कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान किया जाएगा।