
जौनपुर- नेवढ़िया थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी व उनकी टीम ने रविवार को वांछित आरोपी को पकड़कर मामले का खुलासा किया।
थाना नेवढ़िया में पंजीकृत मुकदमा संख्या 244/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत नामजद आरोपी अमरजीत गौतम पुत्र भगवानदास गौतम, निवासी बराईकला, को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक एंड्रॉइड मोबाइल (टेक्नो कंपनी) और 1000 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया।
घटना 15 नवंबर 2025 की है, जब वादी जयनाथ ने थाने पर आकर सूचना दी कि उसकी पुत्री कविता उर्फ सोनी (उम्र 30 वर्ष) की उसके पति अमरजीत ने गला दबाकर हत्या कर दी है। परिजनों के अनुसार पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था, जिसको लेकर परिजनों ने कई बार समझाने की कोशिश की थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे—
थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी
उपनिरीक्षक गुलाबचंद्र यादव
हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह
कांस्टेबल चंचल यादव
पुलिस ने बताया कि आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है, और मामले में आगे की जांच जारी है







