आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के स्थिति अवदह खास गांव में मंगलवार की रात भूमि विवाद के चलते एक दलित परिवार पर दुस्साहनी हमला किया गया असलहों से लैस आरोपियों ने घर में सो रहे लोगों पर धावा बोला इस दौरान एक महिला को अर्धनग्न कर दिया गया हमलावरों ने पांच मोटरसाइकिल ले टेंट का सामान तोड़ा और उसमें आग लगा दी परिवार को हथियार दिखाकर धमकाया गया और लाठी डंडो से पीटा गया घर में रखे मोबाइल सोने की चैन मंगलसूत्र लूट लिए यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है शिवकुमारी पत्नी उमेश चंद्र निवासी अवदह खास ने आरोप लगाया कि उनके पति ने दुलारगंज बाजार में यूनियन बैंक के पास एक भूखंड खरीदा था जिस पर मकान बना लिया गया उसे जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है और वह मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं मंगलवार देर रात लगभग 2:00 बजे गांव के रजवंत सिंह बलवंत सिंह दुष्यंत तथा तीन अन्य और विकास सिंह निवासी गण परसौली ने हथियारों से लैस होकर घर पर हमला कर दिया घर के लोग उस समय गहरी नींद में थे आरोपियों ने शिवकुमारी के पुत्रों राहुल विशाल विवेक पर हथियार तान दिए और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज की और विरोध करने पर मारपीट की गई पीड़िता जब बचने की कोशिश कर रही थी तभी उनकी साड़ी खींच दी गई जिससे वह अर्धनग्न हो गई महिला का मंगलसूत्र और पति की सोने की चैन छीन ली गई बाईकें टेंट सामग्री कैमरे तोड़ दिए गए और आग लगा दी गई तीन बेटो की मोबाइल भी छीने गए और द्वार भी उठा ले गए इसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है
पत्रकार गोसाई की बाजार