निजामाबाद/आजमगढ़। तहसील निजामाबाद के अन्तर्गत आने वाले ग्राम जगदीशपुर में धर्मशाला तोड़े जाने को लेकर हुए विवाद के मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निजामाबाद ने विवादित स्थल पर नोटिस बोर्ड लगवा दिया है। SDM निजामाबाद सुनील कुमार धनवंता का कहना है कि यह जमीन सार्वजनिक है तथा पोखरे व भीटे के नाम पर दर्ज है। कुछ लोगों के द्वारा इस स्थल पर पूर्व में अवैध निर्माण करने का प्रयास किया गया था जिसके चलते यहां पर यह बोर्ड लगाया गया है। ऐसे में यदि कोई भी व्यक्ति इस स्थान पर निर्माण करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाएगा।
आपको अवगत कराना है 30 सितंबर 2025 की देर रात ग्राम जगदीशपुर में स्थित पुराने मंदिर की धर्मशाला को बुलडोजर से तोड़वाने का आरोप ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निजामाबाद पर लगा जिसके बाद कमिश्नर के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया था।
“संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद”
धर्मशाला तोड़े जाने को लेकर हुए विवाद के मामले में SDM निजामाबाद ने विवादित स्थल पर लगवाया नोटिस बोर्ड
In