बसखारी ब्लॉक के ड्वाकरा हाल में उपजा ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा को नम आंखों से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

0
158

ब्यूरो रिपोर्ट

अंबेडकर नगर- बसखारी ब्लॉक के ड्वाकरा हाल में उपजा ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा को नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को बसखारी के ड्वाकरा हाल में संपन्न हुए श्रद्धांजलि सभा में उपजा से जुड़े सभी पत्रकारो ने दिवंगत वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति बताते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।श्रद्धाजंलि सभा की अध्यक्षता करते हुए उपजा के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत मनीष मिश्रा के निधन को पत्रकारिता जगत एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि हमने अपने पत्रकारिता जगत के अपने संरक्षक को खो दिया है। मनीष भैया हमेशा ही पत्रकरो के हित के लिए लड़ी जाने वाली हर लड़ाई में हम सभी पत्रकारों के साथ खड़े रहते थे। उनका असमय हम सबको छोड़कर जाना पत्रकारिता के एक ऐसे स्थान को रिक्त कर गया है।जिसकी भरपाई इस जीवन में कभी नहीं हो सकती है। जिला महामंत्री अरूण मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरविंद मिश्रा, तहसील अध्यक्ष इसरार अहमद , एस एन त्रिपाठी, प्रशान्त सिंह, मुकीम खान, राहुल शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत मनीष मिश्रा के मिलनसार एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय योगदान की चर्चा करते हुये अपने द्रवित हृदय के उद्गार प्रकट किये। इस दौरान गिरीश मिश्रा, नरेंद्र तिवारी, जितेंद्र भार्गव, शाहनवाज खान, राकेश कुमार, हरिलाल राजेश तिवारी आदि पत्रकार मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा के अंत में पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।

In